नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में एक रैली की. उस दौरान मंच पर ही चंडीपाठ भी किया और बोली कि वह चंडीपाठ करके ही घर से निकलती हैं. ममता बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैं भी हिन्दू घर की लड़की हूं, मेरे साथ हिन्दू कार्ड मत खेलो.’ नंदीग्राम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों में विभाजन की राजनीति सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगुर और नंदीग्राम आंदोलन की भूमि है, इसीलिए दोनों में से किसी सीट से में लड़ना चाहती थी. ममता ने कहा, “”नंदीग्राम का नाम पूरी दुनिया को पता है. नंदीग्राम ही सद्भावना का दूसरा नाम है. भूल सकती हूं सबका नाम, नही भूलूंगी नंदीग्राम. कोलाघाट में मेरी गाड़ी पर हमला हुआ था. तब के राज्यपाल ने फ़ोन करके कहा था कि आप पर पेट्रोल बम से हमला हो सकता है. सिंगुर और नंदीग्राम नहीं होता तो आंदोलन का तूफान नहीं आता. सीपीएम को पता नहीं था कि स्कूटर लेकर नंदीग्राम में पहुंच सकतीं हूं. कह दीजिए कि मैं घर की बेटी हूं. फिर मैं नामांकन भड़ने जाऊंगी.” ममता ने कहा, “मैं हर 3 महीने में यहां आऊंगी. 1 अप्रैल को यहां वोट है. उनको अप्रैल फूल कर दीजिएगा. 1 अप्रैल खेला हॉबे. 11 मार्च को चुनावी इस्तेहार तृणमूल कांग्रेस जारी करेगी. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा…मैं सबका समर्थन चाहतीं हूं. मैं यहां दो रैली करूंगी. आप मेरे भवानीपुर आइये. देखिए मैंने स्कूल, कॉलेज और अस्पताल सब बनाया. मैं नंदीग्राम को मॉडल नंदीग्राम बनाऊंगी.” ममता ने ये भी कहा, “नंदीग्राम में अपना एक घर भी बना लूंगी. पैसा लेना पर वोट यहीं देना. सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी सब एक हैं. नंदीग्राम में यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा, चुनावी मैनिफेस्टो ये रहेगा. हल्दिया के साथ नंदीग्राम को जोड़ने के लिए एक ब्रिज का निर्माण किया जायेगा.”