महाराष्ट्र में प्रतिदिन कोरोना के हजारों की संख्या में नए केस मिल रहे हैं. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लागू होगा. इसे लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि आने वाले आठ से दस दिनों में राज्य में लॉकडाउन लागू करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि कई राज्यों ने अपने कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. पुणे में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ” दिवाली के समय में बहुत ज्यादा भीड़ थी. गणेश चतुर्थी के समय भी हालात वैसे ही थे. हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. आठ से दस दिनों के बाद स्थितियों की जांच की जाएगी. उसी के आधार पर लॉकडाउन लगाने को लेकर निर्णय किया जाएगा.” उन्होंने कहा, ” अब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. स्कूल शुरू करने के लिए सरकार ने बहुत से नियम बनाए हैं, जिसके अंतर्गत स्कूलों को अलग अलग तरीके से सैनिटाइज करने के तरीके भी शामिल हैं.” महाराष्ट्र सरकार ने कल से कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल खोलने की इजाजत दी है. हालांकि संबंधित स्कूल के इलाके में कोरोना वायरस की स्थिति कैसी है इसके आधार पर विद्यालय खोले जाएंगे. वहीं पिंपरी चिंचवड़ में 30 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे. रविवार को पुणे की जिला परिषद ने कहा, “पुणे के ग्रामीण इलाके से लिए गए 5,671 सैंपल में से 17 शिक्षक और स्टाफ पॉजिटिव आए हैं. और भी शिक्षकों और शिक्षण स्टाफ का परीक्षण किया जाएगा.” उप मुख्यमंत्र अजित पवार का यह बयान इस समय में आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य फिर से लॉकडाउन लगा सकता है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से महाराष्ट्र दिल्ली तक जाने और आने वाली उड़ानों और ट्रैन पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. कल (शनिवार) महाराष्ट्र में कोरोना के 5,670 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,74,455 पर पहुंच चुका हैं. 62 लोगों का मौत के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 46,573 हो गई है. महाराष्ट्र में कुल कोरोना की जांच 1,01,20,470 लोगों की गई हैं.
महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन के सवाल पर, डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा – एक सप्ताह के बाद निर्णय लिया जायेगा
