2021 नये साल के अवसर पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतवासियों को शुभकामनाएं दी

Spread the news

नई दिल्ली: नये साल 2021 का सम्पूर्ण भारत में स्वागत किया जा रहा है.कोरोना के बीच कुछ प्रतिबंधों के साथ लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नये वर्ष पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया,’आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है. आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है.’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के बीच इस कठिन समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की. राष्ट्रपति ने कहा, ‘नए साल के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने भी नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं. राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है.’
वहीं राहुल गांधी ने बधाई देते हुए लिखा, ‘नए साल की शुरुआत में हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद दिया जो हमारे लिए रक्षा और बलिदान करते हैं. मेरा दिल किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय और सम्मान के लिए लड़ने के लिए है. सबको नए साल की शुभकामनाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *