मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम स्वास्थ्य सम्मेलन में आज राज्य में बढ़ते कोरोना को कैसे नियंत्रण किया जाए, इसको लेकर खुलकर अपनी बात रखी. राजेश टोपे ने राज्य में फैलते कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 15 दिन के लॉकडाउन लगाने पर जोर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सभी विपक्ष के लोगों, मंत्रीमंडल के सभी साथी, समाज के हर प्रमुख वर्गों के साथ खुद बात की है और उनको परिस्थिति की गंभीरता बताई है. उसके बाद पॉजिटिव मत हुआ है कि लॉकडाउन तो अंतिम विकल्प होता है, उसके बारे में चर्चा हुई और यह भी बात हुई कुछ रियायतें देकर हम लॉकडाउन कर सकते हैं क्या, इस तरह के जो भी विकल्प हो सकते हैं उसके बारे में वित्त मंत्रालय एक प्रस्ताव तैयार करेगी और जो लॉकडाउन के असर हो सकते हैं उसके बारे में आने वाली कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा और उसके बारे में फैसला होगा. राजेश टोपे ने स्वास्थ्य सम्मेलन में आगे कहा कि अभी स्थिति ऐसी है कि 15 दिन का लॉकडाउन कम से कम जरूरी लग रहा है, मन बनाने का काम सभी लोगों ने किया है. इस पर हम जा सकते हैं लेकिन अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और कैबिनेट का होगा. कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जा रहा है, मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है. हमने कई जगहों पर दुकानें बंद करने के लिए बोल दिया है, हम जो भी कर रहे हैं वह चेन को तोड़ने के लिए कर रहे हैं. सेल्फ डिसिप्लेन की जरूरत है. राजेश टोपे ने कहा कि हम लगातार बोल रहे हैं कि वैक्सीन चाहिए, हमारी स्पीड है रोज 6 लाख वैक्सीन लगा सकते हैं, हफ्ते में 42 लाख और महीने में 1.6 करोड़ वैक्सीन लगा सकते हैं. हम पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं. हमारी यह गति ही इस महामारी के संकट से बचाया जा सकता है. केंद्र को हमारी गति के मुताबिक हमें वैक्सीन देनी चाहिए. भारत सरकार ने आज तक जो भी मदद की है उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं, लेकिन हम अपने लोगों को सुरक्षित करना चाहते हैं उसके लिए हमें ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की आवश्यकता है.