मुंबई: अँधेरी वेस्ट के लोखंडवाला इलाके में 18 जनवरी को हुए चार राउंड फायरिंग की ओशिवारा पुलिस जांच कर रही थी, पुलिस की जांच में कमाल रशीद खान (केआरके) का नाम सामने आने के बाद ओशिवारा पुलिस ने केआरके गिरप्तार कर लिया है, पुलिस को चलाई गई गोली छत से बरामद हुई थी, उसी बिल्डिंग में लेखक और निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा दूसरी मंजिल पर रहते थे, और चौथी मंजिल पर एक स्ट्रगलिंग मॉडल रहता है, कमाल रशीद खान ने कबूल कर लिया है, कि गोली उसी की लाइसेंसी बंदूक से चली है, साफ करने के बाद चेक करने के लिए चलाया था, गलती से हवा की झोका से गोली छत पर चली गई, ओशिवारा पुलिस मेडिकल चेकप के लिए ले गई है, उसके बाद कोर्ट में पेशी होंगी, केआरके क्रिटिक्स और सोशल मीडिया पर फिल्मो का रिव्यू करता रहता है और बॉलीवुड वाले को गाली और बदनाम करता रहता है.
KRK को ओशिवारा पुलिस ने किया गिरप्तार, फायरिंग मामला
