नई दिल्ली: इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में कोरोना वायरस का कहर है. प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आठ राज्यों के स्वास्थ्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और तेलंगाना के स्वास्थ्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई और इसे तेज करने के लिए कदमों पर चर्चा की. बैठक के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारें संयम के साथ काम कर रही हैं. इस बैठक में कोरोना वायरस को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई. कोरोना वायरस के मामलों में अचानक इजाफा हुआ है. राज्यों के साथ बैठक में कोरोना से निपटने की रणनीति तय की गई. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना नियमों का पालन करना काफी जरूरी है. कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन सबसे प्रभावी है. 18-44 साल की उम्र के लोगों को जोड़ने के बाद एक मई से बड़े स्तर पर टीकाकरण जारी है. देश में 45 साल से उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है.
जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,48,421 नए मरीजों मिले है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 4205 मरीजों की जान चली गई है.