मुंबई: दहिसर पश्चिम के कादरपड़ा मेट्रो स्टेशन के पास 3 फरवरी शनिवार सुबह के करीब 9 बजे झोपरपट्टी में दूसरे के रूम के आगे जालसाज ने सोने दिखाया और पैसा लिया, कस्टमर को धक्का दिया और गली से फरार हो गया, कस्टमर के आगे सात- आठ लोग रास्ते को डिस्टर्ब किया, जिससे जालसाज भागने में कायम हो गया.
राजेश के साथ सलीम और उसकी बहन ने धोखाधरी की. 24 जनवरी को अँधेरी पश्चिम के वर्षोंवा इलाके एक फ़ास्ट फ़ूड राजेश को सलीम मिला था. सलीम दुबई रिटर्न्स बताया था. दुबई से लाया हुआ गोल्ड बताया था. जिसे सस्ते दाम में बेचने को बोला और राजेश झांसे में आ गाया. 31 जनवरी और 1 फरवरी का गोल्ड का डेमो और बिल दिखया. 12 टोला का सोने का चैन सिर्फ 5 लाख में देने की बात कही.
जालसाज ने 3 फरवरी को पैसा कैश लेकर बुलाया और ठगी कर निकल गया. एम. एच.बी. पुलिस स्टेशन में FiR दर्ज कराई गई है. Fir no 0047 और आई. पी. सी. धारा 420.406 और 34 लगया गया है. पुलिस जांच में जूट गयी है. मामले की छानबीन कर रही है.