CBSE 10th board Result 2020: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया, वेबसाइट क्रैश हुई, sms के जरिये चेक करें, इस साल कुल 18, 73, 015 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुये थे.
नई दिल्ली: CBSE board 10th Result 2020: सीबीएसई के परीक्षा में इस साल कुल 18, 73, 015 स्टूडेंट्स शामिल हुये थे.जिसमें से 17, 13, 121 स्टूडेंट्स पास हुये हैँ. इस साल कुल 91.46% स्टूडेंट्स पास किये हैँ. परीक्षा 15 फ़रवरी से 20 मार्च के बीच हुई थीं, कुछ परीक्षा कोरोना वायरस के कारण हो नहीं पायी थीं, इस साल CBSE का रिजल्ट देर से आई हैँ. रिजल्ट घोषित किया गया हैँ.लेकिन वेबसाइट क्रैश हो गयी हैँ. वेबसाइट खोलने पर Error आ रहा हैँ. BCSE का रिजल्ट UMANG app और sms के जरिये चेक कर सकते हैँ.7738299899 पर CBSE10 लिखकर अपना रोल न. लिखकर सेंड करें इस न पर 7738299899. CBSE की वेबसाइट हैं, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in,