नई दिल्ली: केंद्र सरकार के द्वारा बनी नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों ने आज भारत बंद के बीच राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार रात के बाद से बड़ी संख्या में और किसान प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। किसानों के प्रदर्शन में भीड़ के इजाफे को देखते हए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी है. सिंघु बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड्स और दूसरे प्वॉइंट के जरिए पोजीशन ले रखी है. उन्होंने रसिस्यों के सहारे रास्तों की घेराबंदी भी की है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जो लोग ट्रैफिक मूवमेंट रोकने या दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार को दूसरे दिनों के मुकाबले भीड़ अधिक है. प्रदर्शन में शामिल बहुत से किसानों ने बताया कि वे सोमवार रात और उसके बाद आए हैं. बालाउली गांव के एक किसान अनवजीत सिंह ने बताया, ”आज दो सौ से अधिक ट्रकों में भरकर किसान सिंघु बॉर्डर आ रहे हैं, इनमें से बहुत से आ गए हैं, इसलिए भीड़ बढ़ गई है.” काटली गांव के सरपंच कमल सिंह ने कहा कि किसानों के समर्थन में देशभर से और विदेशों से भी लोग आ रहे हैं. पिछले बारह दिनों से आसपास की दुकानें खुली हुईं थीं, हालांकि उनमें कारोबार कम था, लेकिन मंगलवार को सभी दुनकानें बंद नजर आईं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को गाजीपुर-गाजियाबाद (यूपी गेट) में पुरी तरह चक्का जाम कर दिया है.