पटना: जनसुराज पार्टी के सुप्रीम प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के मुद्दे पर डटे रहेंगे नहीं हटेंगे पीछे। आज सुबह प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद दोपहर को बेल मिल गई, लेकिन उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद अब प्रशांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिए गए। जानकारी के मुताबिक, प्रशांत ने कंडिशनल बेल यानी सशर्त जमानत लेने से साफ इनकार कर दिया और मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बेल भी नहीं लेंगे और अनशन भी जारी रखेंगे।’
जानकारी के मुताबिक, प्रशांत ने बेल बॉन्ड भरने से मना कर दिया और कहा कि वे अपना अनशन जेल में भी जारी रखेंगे। आगे बताया गया कि अगर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो प्रशांत किशोर को जेल जाना मंजूर हैं। ऐसे में प्रशांत जेल में आमरण अनशन जारी रखेंगे।
प्रशांत किशोर को सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया, फिर दोपहर को SDJM कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी , लेकिन बॉन्ड भरने को भी कहा। SDJM पटना के कोर्ट में पेशी SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश में कहा कि आप बॉन्ड भरें कि प्रतिबंधित इलाके में किसी हालत में आप धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। बता दें कि प्रशांत किशोर को 25 हजार के निजी मुचलके पर बेल दी गई।