अहमदाबाद: आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मैच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी खेला गया. ये मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया. सीएसके ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी गुजरात टाइटन्स के शुरआत अच्छी रही. जीटी के पहला विकेट 67 रनों पर सुबमान गिल के रूप में गिरा वो 6.6 ओवर में, सुबमान गिल ने 7 चैके के मदद से 39 रन 195 के स्ट्राइक रेट बनाया. वृद्धिमान शहा ने 54 रन 39 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का से बनाया.
साईं सुदर्शन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 204 के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 96 रन बनाया. जिसमे 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर 21 रन दो छक्कों की मदद से बनाया. टीम का स्कोर 214 रन बनाकर 215 का टारगेट सीएसके दिया. सीएसके के ओर से रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया.माथीशा पैथोराना ने दो विकेट लिया 4 ओवर में 44 रन दिया. दूसरे इनिंग बारिस आ जाने से डीएलएस नियम से 15 ओवर का मैच कर दिया गया और 171 रन का टारगेट मिला. ऋतुराज गायकवाड़ औ दी कान्वें ने अच्छी शुरआत दी. देवोन कन्वे ने 47 रन 25 गेंदों में 4 चौका और दो छक्के की मदद से वही ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रन 16 गेंदों में 3 चौका और 1 छक्का मारा.अजिनके रहने ने 27 रन 13 गेंदों में दो चौका और दो छक्का की मदद से. शिवम् दुबे 32 रनों की पारी खेली. 15 ओवर के अंतिम गेंद पर रविन्द्र जतेजा ने चौका मार कर जीत दिलाई. 5 विकेट से सीएसके ने जीटी को हराया.