दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल के वायनाड सांसद है, वे वहा से 2019 में लोकसभा चुनाव जीता था, उनकी मोदी सरनेम की टिप्पणी करने को लेकर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी करारा देने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में आयोग्य घोषित कर दिया गया है.
आपको बता दे कल सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में दोषी ठहराते हु दो साल की सजा सुनाई है. जो सबसे ज्यादा दिनों की सजा है, 499 और 500 धाराए के अंडर सबसे ज्यादा 2 साल की सजा होती है. क्योंकि राहुल गांधी सांसद है और कानून की दृष्टि से विधाका जो कानून बनाने का काम करती है और वही कानून तोड़ने लगे यही दलील पर इतना दिनों की सजा मिली हैं.