अजय बंगा को नामित करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि अजय बंगा वर्ल्ड बैंक की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं. ट्रेजरी सेक्रेटरी Janet Yellen ने कहा कि अजय बंगा का अनुभव गरीबी को घटाने के वर्ल्ड बैंक के मकसद को हासिल करने में बेहद मददगार साबित होगा.