कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मोदी सरकार पर उसकी कथित जनविरोधी नीतियों को लेकर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि ‘‘अच्छे दिन’’ और ‘सच्चे दिन’’ के वादे और कुछ नहीं बल्कि खोखले दावे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को केवल चुनाव जीतने की चिंता है और उसने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर जानबूझकर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने शहर में काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘अच्छे दिनों के वादे को भूल जाओ, सच्चे दिनों के बारे में भूल जाओ, वे सभी भुला दिए गए हैं. डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की कीमतें आसमान छू रही हैं, वे सेल (स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया) की हिस्सेदारी को बेचने की भी योजना बना रहे हैं. कई पीएसयू की, जो हमारी राष्ट्रीय संपत्ति हैं, बिक्री की तैयारी है. क्या वे इस तरह से देश चलाएंगे?’’ ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के किसी भी पदाधिकारी ने इन मुद्दों पर भेजे गए पत्रों का जवाब देने की जहमत नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि पार्टी को ‘‘केवल चुनाव जीतने की चिंता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के दौरान, वे राज्य में सैकड़ों की संख्या में आते हैं, हजारों करोड़ रुपये खर्च करते हैं. जब बंगाल के लोग उन्हें अस्वीकार करते हैं, तो वे उनके आर्थिक मुद्दों का समाधान करना भूल जाते हैं.’’ सीएम ममता ने कहा कि बंगाल के लोगों ने हमेशा धर्म और नफरत की राजनीति को अस्वीकार किया है और आगे भी करेगा.