नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) की बैठक की गई. यह कमिटी सरकार की सर्वोच्च निकाय है जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों से निपटती है. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई सीनियर अधिकारी बैठक में शामिल हुए. अधिकारिक सूत्रों ने बैठक की पुष्टि तो की लेकिन बैठक में क्या चर्चा हुई इस पर कुछ भी नहीं कहा. सूत्रों ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अलावा अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रुद्रेंन्द्र टंडन भी मौजूद रहे, जो आज ही वायुसेना के विमान से भारत लौटे हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत दो विमानों से भारतीय राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों को वापस ला चुका है. हालांकि, अफगानिस्तान में अब भी कई भारतीय हैं. इसके अलावा अफगानी हिंदू और सिखों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.