नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शमिल हैं. इस बैठक के संबंध में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इस बैठक को संसद के मानसून संत्र से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि संसद के मानसून सत्र के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार होने का कयास लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, अभी तक लगभग दो दर्जन मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा हो चुकी है. जल्दी ही सारे मंत्रालयों के काम काज की समीक्षा का काम पूरा कर लिया जाएगा. मोदी सरकार में अभी 60 मंत्री हैं, जबकि संविधान के अनुसार इनकी संख्या 79 तक हो सकती है. कई मंत्रियों के पास दो से तीन मंत्रालय हैं.अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो बीजेपी के सहयोगी पार्टी जदयू पार्टी से मंत्री बनने की सम्भावना दिखाई दें रही है.