नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डीएपी खाद पर सब्सिडी 500₹ प्रति बोरी से बढ़ा कर 1200₹ प्रति बोरी करने का ऐलान किया है. किसानों को डीएपी की बोरी 2400₹ के बजाए अब 1200₹ में प्राप्त होंगे. केंद्र सरकार इस पर 14,775 करोड़ ₹ अतिरिक्त सब्सिडी देगी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाद कीमतों के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई. बैठक में इस बात चर्चा हुई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि हो रही है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए. पिछले कुछ महीनों से तीन नए कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच केंद्र सरकार के इस फैसले को किसानों की नाराजगी को दूर करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. तीन कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर पिछले साल से ही सरकार को आंदोलन का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए स्थानीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है.