जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी. सीएम गहलोत ने कहा कि इसके लिए करीब 3000 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी. सीएम गहलोत ने आज ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.’ सीएम गहलोत ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता. इससे पहले रविवार को ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भी राज्य में सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की. आपको याद दिला दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले हफ्ते मोदी सरकार ने फैसला किया था कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद से कई राज्यों ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का फैसला कर चुके हैं.