पटना: बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीएम के लिए पहली पसंद है. बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव नतीजे से पहले तेजस्वी के बर्थडे पर जोश में कार्यकर्ता, पटना की सड़कों पर जश्न मना रहे है. तेजस्वी अपना जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं. उनके बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- Happy Birthday tutu.पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड सजा है. लालू हट में तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारी है. लालू समर्थक गुब्बारे लेकर तेजस्वी के घर के बाहर पहुंचे हैं, हालांकि अभी 10 सर्कुलर के भीतर किसी की एंट्री नहीं है. कोई माला तो कोई आम का पौधा लेकर बाहर गेट पर इंतजार कर रहा है. 32वां जन्मदिन मना रहे तेजस्वी यादव को क्या बिहार की जनता मुख्यमंत्री की कुर्सी का उपहार देगी? एग्जिट पोल में तो यही अनुमान सामने आए हैं. हालांकि, चुनाव नतीजे तेजस्वी के जन्मदिन के एक दिन बाद आएंगे. ऐसे में अगर नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक ही रहे तो तेजस्वी को अपने 32वें जन्मदिन पर अब तक का सबसे बड़ा सियासी तोहफा मिल सकता है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं से सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील की है. चुनाव प्रचार के अभियान का अग्रिम मोर्चे से नेतृत्व करते हुए तेजस्वी ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में 250 से अधिक चुनावी जनसभाएं कीं. 9वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले तेजस्वी लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं. तेजस्वी को राजनीति विरासत में मिली है. तेजस्वी ने पहली बार साल 2015 में राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. पहला ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रहे. तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम बनाया था. हालांकि, बाद में आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया और दोनों दलों की राह जुदा हो गई. जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद आरजेडी विपक्ष में आ गई. तब तेजस्वी की भूमिका भी बदल गई. तेजस्वी को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया. विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ने तेजस्वी को नीतीश के खिलाफ चेहरा बनाया. तेजस्वी ने आरजेडी की सरकार रहते 15 साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगकर अपनी सियासी मंशा साफ कर दी थी. बिहार विधानसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बनकर उभरे हैं. एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें मिलते बताया गया है और तेजस्वी को सीएम पद के लिए पहली पसंद बताया है. अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में तब्दील होते हैं तो तेजस्वी यादव का सीएम बनना तय है.