महाराष्ट्र के थाणे जिला में एक बड़ा हादसा हुई है. थाणे जिले के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिर गई है. ये हादसा सोमवार सुबह हुआ. मलबे में करीब 40 लोग फंसे थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. अभी तक की जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मलबे में दबे बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है.
थाणे नगर निगम के पीआरओ का कहना है कि हादसा सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ. उस दौरान इमारत के लोग गहरी नींद में थे. अभी तक मलबे से 8 लोगों के शव निकाले गए हैं. मरने वाली की पहचान की जा रही है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. आगे पीआरओ के अनुसार, 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया. ये इमारत डेंजर लिस्ट में थी. इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस मिलने के बाद कुछ लोगों ने मकान खाली कर के चले गए, लेकिन कुछ लोग यहीं रह रहे थे. बताया जाता है कि मुंबई-थाणे में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से इमारत कमजोर हो चुकी थी. इस इमारत में 21 परिवार रहते थे. एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया. बता दें कि पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में पचास लोग घायल हुए थे, जबकि 5 लोगों की जान गई थी.