\
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला हैं. राहुल ने शनिवार सुबह एक ट्वीट किया है. जिसमे भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, डांवाडोल अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा है. राहुल ने मोदी के उस दावे पर भी सवाल किया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. राहुल ने अपने हालिया ट्वीट में पीएम मोदी द्वारा एक बयान का जिक्र भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था – ‘सब चंगा सी.’
राहुल ने ट्वीट में लिखा है, ‘कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को अचरज में डाल दिया. 1. जीडीपी में 24% की ऐतिहासिक कमी आ गई. 2. 12 करोड़ नौकरियां चली गईं. 3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त ऋण. 4. दुनिया भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले. लेकिन ‘भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी.’
इससे दो दिन पहले भी राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई.पार्टी के ‘स्पीक अप फॉर जॉब्स’ अभियान के तहत उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों नौकरियां चली गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई. इसने भारतीय युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है.’ कांग्रेस नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर रोजगार की मांग से जुड़े इस अभियान के समर्थन की अपील करते हुए कहा, ‘सरकार को विवश करिए कि वह युवाओं की आवाज सुने.’