मुंबई: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दी गयी है. अभिषेक ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी. अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण नानावती अस्पताल में भर्ती थे. उनका ताजा covind 19 टेस्ट नेगेटिव आया, जिसके कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. अमिताभ बच्चन 23 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. उन्होंने बीते 11 जुलाई को यह जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के अगले दिन ही अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर कहा था कि उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.
अभिषेक बच्चन ने आज ट्वीट किया: “मेरे पिता, शुक्र है, उनका ताजा कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे. आपकी सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा: मैं, दुर्भाग्यवश अभी अस्पताल में रहूंगा. मैं फिर से आप सभी को मेरे परिवार के लिए जारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं मैं इसे जल्द हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा. यह वादा है.