नई दिल्ली: भारत-चीन विवाद, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध का दौर लगातार चल रहा है. चीन की सेना अब भी कई इलाकों से पीछे नहीं हटने का नाम ले रहे है. लिहाज़ा दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने के लिए आज भारत और चीन की सेना के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पांचवें दौर की बातचीत होगी. सूत्रों के मुताबिक, ये बातचीत मॉल्डो में होगी. ये इलाका LAC के चीन वाले हिस्से में पड़ता है. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है, लेकिन अब तक इन बातचीत का कोई ठोस नतीजा निकल कर सामने नहीं आया हैँ.
अब तक चार राउंड की बातचीत हो चुकी है. कोई हल नहीं निकला है. आपको बता दे कि गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. तभी से सीमा पर तनाव बढ़ गया है. क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच अब तक चार दौर की वार्ता हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने गलवान घाटी और टकराव के कुछ जगहों से अपनी सेना हटा ली है. लेकिन भारत ने पैंगोंग सो में फिंगर प्वाइंट्स से भी सेना को पीछे हटाने की मांग की है. इन क्षेत्रों से चीन ने अपनी सेना को वापस नहीं बुलाया है. इससे चीन की दो तरफा नीति चल रही है. आज पांचवी बैठक की जा रही है, शायद इसमें भारत-चीन सीमा विवाद का हल हो जाये.