कानपुर से 15 किलोमीटर दूर भौती में, यूपी पुलिस, विकाश दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया हैँ.
यूपी: विकास दुबे को कल मध्य प्रदेश उज्जैन में अरेस्ट किया गया था और आज उसे कानपुर लाया जा रहा था. कोर्ट में पेशी होनी थीं, किन्तु कानपुर से 15 किलोमीटर दूर भौती में गाड़ी पलट गई, इसके बाद गैंगस्टर विकाश दुबे पुलिस वाले का रिवाल्वर छीन कर भागने लगे. तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन विकाश दुबे ने नहीं मानी और जवाबी करवाई में विकास दुबे को एसटीएफ फाॅर्स मार गिराया, एस.पी का कहना हैँ कि बारिश होने से फिसलन के वजह से गाड़ी पलटी थीं और विकाश दुबे रिवाल्वर छीनकर भगा था. उसके बाद एनकाउंटर किया गया हैँ, सूत्रों के माने तो ये सब यूपी पुलिस कि बनाई गयी साजिश हैँ जो हिंदी फिल्मों कि तरह स्क्रिप्ट लिखी गईं हैँ. ये यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी और सरकार के साजिश से ये अंजाम दिया गया हैँ.