झारखंड बोर्ड 10वीं का परिणाम आज घोषित किया गया, जिसमे 75.01% स्टूडेंट्स पास हुये. परीक्षा में 3.85 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुये थे.
2020: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 10वीं क्लास का परिणाम घोषित किये गए. इस साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.85 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुये थे. जिसमे से 75.01% स्टूडेंट्स पास हुये हैँ. 10वीं के परीक्षा में इस साल 1.48, 051 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीज़न से तो 12.24.036 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीज़न में पास हुये.वही 16, 841 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीज़न लाया हैँ. जिसमें 75.88% लड़कों ने पास किये हैँ तो वही 74.25% लड़कियों ने भी पास किये. 10वीं का परिणाम झारखंड के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की.
झारखंड के 10वीं बोर्ड के टॉपर्स के नाम और मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया हैँ. झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैँ, jac.jharkhand.gov.nic.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in, jacresults.com