हाथरस गैंग बलात्कार कांड की पीड़िता के परिवार से मिलने दिल्ली से हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल गांधी अपने काफिले के साथ हाथरस पहुंच रहे थे. जब यूपी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इस बीच राहुल गांधी और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प देखने के मिली. असल में राहुल गांधी पुलिस से पूछ रहे थे कि उन्हे किस धारा के तहत हिरासत में लिया जा रहा है. राहुल गांधी का कहना है कि पुलिस ने इस झड़प के बीच उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी को पुलिस बहस करते हुए साफ देखा जा सकता हैं.
वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर के जरिए बताया है कि पुलिस ने जबरन लाठी चार्ज किया और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चोटें आईं. प्रियंका ने लिखा, “हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं.काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.”