राहुल गांधी बोले-मैं दुनिया में किसी से डरूंगा नहीं, असत्य को सत्य पर विजय प्राप्त करुंगा, सभी कष्टों को सह लूंगा

Spread the news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 2 अक्टूबर को सभी देशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा और न ही अन्याय के समक्ष झुकूंगा. राहुल का यह ट्वीट बहन प्रियंका गांधी के साथ हाथरस जाने के दौरान यूपी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के अगले दिन आया है. कल (गुरुवार) यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा को हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने नहीं दिया और नोएडा में ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर उन्हें दल-बल के साथ हिरासत में ले लिया. नोएडा प्रशासन ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है. इस दौरान राहुल गांधी से यूपी पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुईं थी. हालांकि, कल शाम सभी कांग्रेस नेताओं को छोड़ दिया गया. आज सुबह ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’ गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ..”

कल (गुरुवार) जिस तरह से नाटकीय घटनाक्रम में राहुल गांधी और यूपी पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ था. इस दौरान राहुल गांधी को धक्का दिया गया तो वे नीचे जमीन पर गिर गए थे. बाद में जिला प्रसासन ने महामारी के बीच बड़े पैमाने पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने के आरोप में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों को हिरासत में लिया था. जब राहुल गांधी ने कल दोपहर अधिकारियों से पूछा, “आप मुझे क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं? गिरफ्तारी के लिए क्या आधार हैं? मैं किस कानून का उल्लंघन कर रहा हूं?” तो अफसरों ने कहा था कि वे “धारा 188” के तहत सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ्तार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *