भारत-चीन के मध्य सीमा पर तनाव चल रहा है. इसके बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार को निशाना बनाया है.चीन भारत में घुसपैठ कर गया है. राहुल ने इसी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बरसा है. राहुल गांधी ने आज सुबह अपने ट्वीट में लिखा है, “चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. भारत सरकार इसे वापस हासिल करने की योजना बना रही है? या फिर इसे भी एक “दैवीय घटना बताकर छोड़ा जा रहा है.” राहुल गांधी लगातार चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर मोदी सरकार से सवाल कर रहे हैं.
कांग्रेस अंतरिम सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हाल ही में कांग्रेस के सांसदों की बैठक हुई थी. जिस बैठक में संसद के आगामी सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई थी. सूत्रों के अनुसार, मीटिंग में तय किया गया कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर घेरा जाए. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने अभी तक भारतीय ज़मीन पर चीनी घुसपैठ की बात नहीं स्वीकार किया है. पीएम मोदी को इस मामले पर जवाब देना पड़ेगा.