मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कल 12 घंटे की बारिश ने न सिर्फ मायानगरी की रफ्तार रोक दी, बल्कि जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. बुधवार को 12 घंटे की मूसलाधार बारिश से मुंबई के सभी इलाके जल जमाव हो गए है, पेड़ गिर गए, रेल सेवा ठप हो गई, हाईवे बंद हो गए, सड़कें डूब गईं और घरों में पानी घुस गया. हालांकि, मुंबई वालों के ऊपर अब भी आफत मंडरा रहा है. माना जा रहा है कि अगले दो-तीन घंटे में फिर भारी बारिश होगी. मुंबई में भारी बारिश के कहर से बेपटरी हुई जिंदगी, 12 घंटे में 294mm बारिश ने तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड.
मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ 1.51 मिनट पर हाईटाइड आने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 3-4 घंटों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गड़गड़ाहट के साथ बिजलनी भी चमकने की संभावना है.
मुंबई के नायर अस्पताल में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए. अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया है. एनडीआरएफ की टीम ने लोकल ट्रेन से करीब 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया. मुंबई की भारी बारिश ने डीवाई पाटिल स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचाया है. मुंबई में बुधवार को बारिश ने खूब कहर मचाया. दक्षिण मुंबई के कोलाबा मौसम स्टेशन ने महज 12 घंटे में 293.8 मिमी बारिश दर्ज की. दक्षिण मुंबई के लोगों ने 46 साल बाद अगस्त के महीने में ऐसी बारिश देखी है. इससे पहले साल 1974 के बाद अगस्त महीने में 24 घंटे में यह अब तक की सबसे भीषण बारिश है.
बुधवार की भारी बारिश का हाल
इससे पहले 1998 में 10 अगस्त को 24 घंटे में सबसे अधिक 261.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, कोलाबा क्षेत्र में हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी, मगर शाम में करीब पांच से साढ़े पांच बजे यह रफ्तार 107 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. यहां ध्यान देने वाली बात है कि हवा की यह स्पीड साइक्लोन से भी अधिक थी क्योंकि निसर्ग साइक्लोन के वक्त हवा की रफ्तार 92 किलोमीटर प्रति घंटे दर्द की गई थी.
मुंबई में बारिश के दिनों में हवा की सामान्य रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे होती है. वहीं तेज बारिश के कारण इसकी स्पीड बढ़ कर 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है.
मुंबई में आज फिर हो सकती है बारिश, अगले 3-4 घंटे में आएगी आफत की बारिश
