भारत में कोरोना वायरस के चपेट में अबतक 28 लाख के करीब, पिछले 24 घंटों में 64, 531 नए केस मिले, 1092 लोगों की मौत

Spread the news

भारत में कोरोना वायरस का संकट रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में अबतक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए केस सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं. ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है. हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है. हालांकि मंत्रालय के दावों के बाद आज एक बार फिर 64 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सात से आठ लाख जांच के सतत स्तर के बावजूद, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत हो गया है. भूषण ने कहा कि 13 अगस्त से प्रतिदिन नये मामलों की संख्या अब लगभग 64 हजार से कम होकर 55,079 हो गई है. इसमें गिरावट का रुझान है. लेकिन महामारी के संदर्भ में पांच दिन का समय छोटी अवधि है और नियंत्रण, जांच और निगरानी में शिथिलता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत में अब कोरोना वायरस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच चुकी है जो कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है. राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना मामले में मृत्यु दर भी दो फीसदी से नीचे आ गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिदन मामले की मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत और साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत पर आ चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *