भारत में आज शुक्रवार की सुबह एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. आज 31 जुलाई को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के नए मरीजों का मामला 55,000 को पार कर गया है. एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, वहीं, 779 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार पहुच गए हैं. देश में अब वायरस के कुल मामले 16,38,870 हो चुके हैं. फिलहाल देश में संक्रमण के कुल एक्टिव मामले 5,45,318 हैं. भारत को 16 लाख का आंकड़ा पार करने में महज़ 183 दिन लगे हैं.
इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,57,805 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 37,223 लोग ठीक हुए हैं. देश का रिकवरी रेट फिलहाल 64.54% चल रहा है. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 35,747 हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 779 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना का कहर कब तक चलेगा. यह कहना बड़ा मुश्किल है. एक दिन में ज्यादा संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नम्बर पर आ चुका है.
भारत में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है पिछले 24 घंटे में 55,078 नए COVID-19 केस, 779 की मौत
