नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं, रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. विश्व में 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.93 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,878 नए केस मिले हैं. वही 945 लोगों की मौत हो गई है. यह एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं. 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 55,794 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है. देश में 21 अगस्त को 10,23,836 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. एक दिन में टेस्ट होने वाले सैंपल की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. अभी तक कुल 3,44,91,073 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. दिन पर दिन सैंपल जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. अमेरिका और ब्राज़ील के बाद भारत में कोरोना के केस है. भारत कोरोना संक्रमण के मामले में विश्व में तीसरा स्थान पर आता हैं.