नई दिल्ली: आज (20 अगस्त) पूर्व पीएम राजीव गांधी की 76वीं जयंती है. राहुल गांधी ने इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. जहां उन्होंने राजीव गांधी को अपने समय से बहुत आगे सोचने वाला व्यक्ति बताया है. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि राजीव गांधी अपने समय से आगे की सोच रखने वाले महान व्यक्तित्व थे. राहुल ने आगे लिखा कि सबसे खास बात ये थी कि वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे. उन्हें पिता के रूप में पाकर मैं भाग्यशाली मैं महसूस करता हूं. राहुल गांधी अपने ट्वीट में भावुक भी नजर आए, उन्होंने लिखा कि हम उन्हें आज और हमेशा याद करते हैं. राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी जयंति के अवसर पर राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आपको बता दे कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनें. कांग्रेस पार्टी 20 अगस्त के दिन के सद्भावना दिवस के रूप में मनाती आ रही है.
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने कहा -वे एक दयालु और प्यार करने वाला इंसान थे
