जयपुर में आयोजित विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को डिप्ती सीएम और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने का फैसला किया गया हैँ. बैठक में भाग लिए विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया हैँ.
जयपुर: राजस्थान में सियासी लड़ाई के बीच आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद 102 विधायकों ने सचिन पायलट को डिप्ती सीएम और राजस्थानक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का प्रस्ताव पारित कर लिया हैँ. विधायक दल की बैठक जयपुर के एक होटल में हुई. पार्टी के ओर से दूसरे दिन बैठक में भी सचिन पायलट शामिल नहीं हुए. इससे पहले सोमवार के बैठक में भी शामिल नहीं हुये थे.
सचिन पायलट सीएम पद पाने के लिए बागी बने हुए हैँ. जिससे अशोक गहलोत की मुसीबत बढ़ी हुई हैँ, जिसे सुलझाने के लिए वे बैठक कर रहे हैँ. सचिन पायलट के खेमें के विधायक भी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैँ. आज के बैठक में 102 विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की और अशोक गहलोत के प्रति समर्थन किया हैँ. सचिन पायलट को डिप्ती सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटाया गया और उनके दों करीबी मंत्रियों को भी पद से हटाया गया. राजस्थान के नये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गोविंदा सिंह दोतासरा को बनाया गया हैँ.