आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, यूएई में आईपीएल आयोजन करने के लिए केंद्र सरकार से परमिशन मिली

Spread the news

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में कराने के लिये केंद्र सरकार से औपचारिक परमिशन ले लिया है. आईपीएल (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी. आईपीएल इस साल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा. सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी. भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है.
बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा कि हमें लिखित मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है. उनसे पूछा गया था कि क्या गृह और विदेश मंत्रालय दोनों ने लिखित में मंजूरी दे दी है. भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नामेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है. बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हमने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को बता दिया था. अब हमें लिखित मंजूरी भी मिल गई है तो टीमों को सूचित किया जाएगा. ज्यादातर टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी. उन्हें रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर दो आरटी पीसीआर टेस्ट कराने पड़ेंगे. चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से करार टूटने के बाद बीसीसीआई को प्रायोजन तलाशने में भी दिक्कत हो रही है. यह 440 करोड़ रूपये का करार था जो भारत- चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के कारण चीनी उत्पादों और कंपनियों के बहिष्कार की मांग के बीच इस साल के लिए रद्द कर दिया गया है. सूत्रों से खबर मिली है कि बाबा रामदेव की पतंजलि ने नया टाइटल प्रायोजक बनने में रुचि दिखाई है. हो सकता है अगले साल से आईपीएल पंतजलि टाइटल प्रायोजक बन जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *