वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी एप टिकटॉक को बड़ा झटका दिया है. अब ट्रंप ने कहा कि हम टिकटॉक के लिए समय सीमा को नहीं बढ़ाने जा रहे हैं. ट्रंप ने पुरानी डेडलाइन को दोहराते हुए कहा कि 15 सितंबर तक या तो कंपनी अपना स्वामित्व बेच दे या फिर अपना कारोबार बंद कर दे. बता दें कि पिछले महीने एक कार्यकारी आदेश में, ट्रम्प ने चीनी ऐप के लिए 15 सितंबर की समयसीमा निर्धारित की थी. इसमें कहा गया था कि या तो वह किसी अमेरिकी कंपनी के लिए अपना स्वामित्व बदल दे या उसे बंद कर दे.
शुरुआती चरणों में, माइक्रोसॉफ्ट को बीजिंग स्थित इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए कहा गया था, जो टिकटॉक का मालिक है. ट्रंप ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं समय सीमा नहीं बढ़ा रहा हूं. यह 15 सितंबर ही है. टिकटॉक के लिए समयसीमा का कोई विस्तार नहीं होगा.” आगे कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है. इसे या तो बंद कर दिया जाएगा या वे इसे बेच देंगे. इसलिए, हम या तो इस देश में टिकटोक को सुरक्षा को देखते हुए बंद कर देंगे, या इसे बेचा जाएगा.” एक सवाल के लिए. भारत पहला देश था जिसने सुरक्षा कारणों की वजह से टिकटोक और करीब 180 से अधिक अन्य चीनी मोबाइल ऍप पर प्रतिबंध लगाया