अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने पार्टी के प्रेसिडेंट नॉमिनेशन को स्वीकार किया और कहा कि अगर वह मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने में कामयाब होते हैं तो अमेरिका के लिए सबसे बेहतर करेंगे और देश में फैले इस अंधेरे के साये पर विजय पाएंगे. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की अंतिम रात जो बाइडेन ने कहा, ‘बड़े सम्मान और विनम्रता के साथ मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इस नॉमिनेशन को स्वीकार करता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम कोई गलती नहीं करेंगे. हम लोग एक साथ मिलकर अमेरिका में छाए इस अंधेरे को खत्म करेंगे.’ आपको बता दें इसी साल नवंबर महिने में अमेरिका में राष्टपति चुनाव होने वाला हैं. जनता को लुभाने के तरह तरह बयान बाजी दोनों पार्टी कर रही हैं.