वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका में तेजी से प्रचलित हो रहे चीनी App Tik Tok को बंद करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका के अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई है कि इसके द्वारा प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल चीन का खुफिया विभाग कर रहा है. वे एक पत्रकार वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जहां तक Tik Tok से जुड़ी चिंताओं का सवाल है, हम उसे अमेरिका में बैन करने जा रहे हैं. बता दें कि सिलिकॉन वैली के विशेषज्ञों ने अमेरिका से अपील की थी कि भारत की तरह अमेरिका को भी Tik Tok को बैन करना चाहिए. बैन करने से पहले उसके विकल्प पर विचार चल रहा है. विकल्प मिलते ही जल्द भारत की तरह अमेरिका में भी Tik Tok ऐप पर बैन लग जायेगा.