नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर देश में गरीबी बढ़ाने का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार देश में गरीबी को बढ़ा रही है. इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर ‘न्याय’ योजना लागू करने की बात कही. राहुल ने कहा कि गरीबों को 6000 रुपये की मासिक मदद देने की जरूरत है. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार देश में बढ़ा रही है ग़रीबी. 13.4 करोड़ भारतीय 150 रुपये प्रति दिन से कम कमा रहे हैं. इन परिवारों को न्याय योजना के तहत 6000 रुपये महीना क्यों ना दिया जाए?’’ राहुल ने ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ का हवाला देते हुए एक चार्ट के माध्यम से ये दावा भी किया कि साल 2020 में छह करोड़ भारतीय नागरिकों की आमदनी 150 रुपये प्रतिदिन की थी, लेकिन 2021 में यह संख्या बढ़कर 13.4 करोड़ लोगों तक जा पहुंची है. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) का वादा किया था. कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह देश के करीब पांच करोड़ गरीब परिवारों को छह-छह हजार रुपये की मासिक मदद देगी, हालांकि चुनाव में उसे हार मिली थी.